मुझे दिल लगाने कि बुरी आदत है
और उन्हें दिल जलाने कि बुरी आदत है
लबो पे तबस्सुम मतलब ख़ुशी है लेकिन
मुझे दर्द में मुस्कुराने कि बुरी आदत है
लुत्फ़ उठाता हूँ मैं इंतज़ार का बहुत
और उन्हें देर करके आने कि बुरी आदत है
हम पे तंज़ हुए और फ़िक़रे भी कसे गये
इल्ज़ाम लगाना ज़माने की बुरी आदत है
इश्क़ में क्या काम अक़ल वो दानाई का
लेकिन उनको तो समझाने कि बुरी आदत है
फलक से चाँद सितारे भी तोड़ लाएंगे
छोड़िए अब्द उनको बात बनाने कि बुरी आदत है
No comments:
Post a Comment